Follow Us:

एचआरटीसी की बसाें में सब्जियां और दूध ले जाना फ्री, नहीं लगेगा टिकट

|

HRTC BOD Meeting : एचआरटीसी बीओडी की बैठक में हुए फैंसलों की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेसवार्ता में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सब्जियों और दूध का टिकट नहीं लगेग। इसे फ्री करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, गुटके और शराब के विज्ञापनों को एचआरटीसी बसों से हटाया जाएगा। एचआरटीसी में डिजिटल पेमेंट प्रणाली को और भी मजबूत किया जाएगा, और हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बनेगा जहां बसों में कार्ड द्वारा पेमेंट लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के बेड़े में एक हज़ार नई बसें शामिल की जाएंगी और पुरानी बसों को बदलने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा, 189 नई जॉइंट ऑपरेटर और 12 ऑपरेटर पदों को भरा जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि एचआरटीसी रोज़ाना 5 लाख लोगों को यात्रा कराती है और इस समय 3,200 बसें विभिन्न रूट्स पर चल रही हैं। एचआरटीसी घाटे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई घाटे वाले रूट्स चलाए जाते हैं और जनता को रियायती सेवाएं दी जाती हैं, इसके अलावा 28 अन्य लाभ भी प्रदान किए जाते हैं। इस कारण एचआरटीसी को हर साल करीब एक हज़ार करोड़ का खर्च आता है, जिसके लिए सरकार से अनुदान लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि शिमला स्थित हेड ऑफिस को और भी निखारा जाएगा, और ढली और थियोग बस अड्डे का जल्द उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा, बैजनाथ, सरकाघाट, पालमपुर, ऊना, मंडी, भराड़ी और बिलासपुर में नए बस अड्डे बनाए जाएंगे। ऊना और हमीरपुर में ऑटोमैटिक टेस्टिंग सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे।

अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में चार्जिंग स्टेशन और 53 लोकेशन चिन्हित की गई हैं। हालांकि, दिल्ली में प्रदूषण के चलते बीएस 4 की 16 बसें रोक दी गई हैं। शिमला के बस अड्डे का मसला भी मंत्रिमंडल में लाया जाएगा। आखिरकार, उन्होंने यह जानकारी दी कि एचआरटीसी के कर्मचारियों को विशेष अनुमति दी गई है कि यदि किसी कर्मचारी के घर में शादी होती है तो उन्हें दो लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी।