HRTC new buses Himachal: हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एचआरटीसी 100 नई मेटाडोर मिनी बसें (टेंपो ट्रेवलर) खरीदेगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने परिवहन निगम की समीक्षा बैठक के दौरान 327 ई-बसों की खरीद प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन बसों के संचालन से एचआरटीसी की वित्तीय स्थिति और सेवाओं में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री ने लंबी दूरी के रूटों का युक्तिकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ऐसे रूटों को चिह्नित करने को कहा जहां दो या अधिक बसें चल रही हैं और उनकी कमाई समान है। इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपने का आदेश दिया गया है।
एचआरटीसी के सुधार प्रयास: परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि सभी 29 डिपो को मासिक आय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी नियमित निगरानी हो रही है। चालकों की डीजल एवरेज और परिचालकों की प्रति किलोमीटर आय का रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है। निगम विज्ञापन और लगेज पॉलिसी के माध्यम से अतिरिक्त आय कर रहा है। इसके अलावा, बसों में कैशलेस भुगतान का विकल्प भी शुरू किया गया है, जिससे निगम की कार्यशैली अधिक दक्ष बनेगी।
पर्यावरण और नशा निवारण के प्रयास: शिमला में मुख्यमंत्री ने गैर-सरकारी संस्था ‘नीडल लीफ फाउंडेशन’ की दो परियोजनाओं का शुभारंभ किया। ये परियोजनाएं वनों की आग को नियंत्रित करने और युवाओं में नशा निवारण के लिए समर्पित हैं। मुख्यमंत्री ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए राज्य सरकार द्वारा वन संरक्षण के लिए उठाए गए बहुआयामी उपायों की जानकारी दी। इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी और नीडल लीफ फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।
कांगड़ा के मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में घृत पर्व का शुभारंभ 25 क्विंटल मक्खन का…
BJP Nurpur Mandal Presidents: भाजपा कार्यालय जसूर में नूरपुर विधानसभा के मंडलों के विस्तार…
CAG report liquor policy: हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और…
IT raid in Capitab Biotech: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आयकर विभाग ने…
अब तक क्यो लंबित थे बिल, जनता को दे जवाब सोशल मीडिया पर जयराम ने…
HRTC driver Sanjay Kumar death case: मंडी जिले के धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर…