शिमला के लक्कड़ बाजार में शनिवार दोपहर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस खराब होने के कारण जाम लग गया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। जिससे आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। जाम लगने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकारी बस खराब होने के बाद सड़क से काफी समय के बाद भी नहीं हटाई गई है। इस समय ट्रैफिक पुलिस सड़क पर तैनात तो है, लेकिन वह भी कुछ नहीं कर पा रही है।
बता दें कि इन दिनों में ऐसा कोई भी दिन नहीं है जब जाम नहीं लगता हो। वैसे तो रोजाना ही पूरे शहर में जाम स्थिति बनी रहती है, लेकिन शनिवार को बीच सड़क बस के खराब होने से यह समस्या और भी ज्यादा विकराल हो गई है।
जाम लगने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी दूरदराज क्षेत्रों से जाने वाले लोगों को होती है। शहर में लोगों को आधे घंटे की बजाय एक घंटे का सफर करना पड़ रहा। यहां पर मीलों का सफर घंटों में तय हो रहा है। सबसे ज्यादा गाड़ियां संजौली से लक्कड़ बाजार जाने वाली सड़क पर खड़ी होती हैं। यातायात भी ज्यादा इसी सड़क पर चलता है।