हिमाचल के धर्मशाला में भारी बारिश और बादल फटने की घटना के बाद राहत औए बचाव कार्य अभी भी जारी है। कांगड़ा ज़िले के शाहपुर बोह वैली में एक महिला की मौत हुई है जिनकी पहचान शकुंतला देवी के तौर पर हुई है। साथ ही नगरोटा में एक 11 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ। ये जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के विशेष सचिव सुदेश मोकटा ने दी है।
शाहपुर में अभी तक 9 लोग के लापता होने की सूचना है। 5 लोगों का रेस्क्यू कर बचाया गया और 7 घर पूरी तरह तबाह हुए हैं। एक पुल पानी में बह गया है। प्रदेश भर में बिजली के 95 ट्रांसफार्मर ख़राब हैं। 10 पशु धन की मौत हुई है। कांगड़ा के नीर खड्ड में एक व्यक्ति लापता हुआ है। कुल्लू में निथर में एक महिला के पानी के तेज़ बहाव में बहने के बाद मौत हुई है जिनका शव बरामद कर लिया है। सिरमौर में नदी के टापू से 7 लोगों और पशुओं सुरक्षित किया रेस्क्यू किया गया है।