नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के बड़ोह में रविवार को ब्लॉक कांग्रेस की मीटिंग हुई जिसमें चंगर के साथ-साथ पलम क्षेत्र से भारी जन सैलाब उमड़ा। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस चौधरी मान सिंह जी की। उन्होंने ने प्रदेश सरकार की नाकामियां गिनाते हुए महंगाई, बेरोजगारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दों पर भाजपा को कठघरे में ला खड़ा किया।
बैठक शुरु करने से पहले सभी सदस्यों ने पूर्व नगरोटा विधायक स्वर्गीय जी.एस. बाली को श्रद्धांजलि देकर उनके विकास कार्यों को स्मरण किया। मान सिंह ने कहा कि स्वर्गीय जी एस वाली की हिमाचल के मुख्यमंत्री तथा सभी मंत्री और विधायकों ने जीएस बाली के विजन की न सिर्फ तारीफ बल्कि उसे अपनाने की बात भी कही है। उन्होंने इस पर हिमाचल सरकार और विधानसभा का आभार जताया है।
जीएस बाली के आदर्शों और विजन को आगे बढ़ाने के लिए ब्लाक कमेटी ने नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र की जनता ने आरएस बाली को नगरोटा बगवां का नेतृत्व करने के लिए आगे लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आरएस बाली अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव तो हैं हि साथ ही पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्य के प्रभारी भी हैं। वे एक नौजवान नेता के रूप में भी उभरे हैं इसी सोच को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने घोषणा की कि नगरोटा बगवां का विकास और बाली जी के सपने को साकार करने के लिए हमें उन्हीं की करह के नेता की जरूरत है।
ब्लाक कांग्रेस ने चंगर क्षेत्र में छुट्टी के दिन बसों के बंद होने के मुद्दे को उठाते हुए सरकार से मांग की कि सरकारी बसों को पुनः बहाल करके लोगों को सुविधा दी जाए। बैठक के दौरान जोगिंदर राणा, शालिग्राम हीर, त्रिशेन सिहोत्रा. तेन सिंह, होशियार सिंह,अरून कटोच, प्रताप सिंह रियाड,पवन कुमार लूना, नरेंद्र धीमान, हरि राम हीर, सचिन धीमान (कैनड़ी), बिक्रम ठाकुर, राज कुमार वार्ड सदस्य सरोतरी, सुरेश पराशर,वुधि सिंह जलोट, प्रितम सिह चनगर क्षेत्र, अमरी देवी प्रधान,अमित शर्मा, मस्त राम जी, सुभाष बवलू, सुमित्र मसनद, विपन कुमार, अभिषेक कुमार, हजारा सिंह, कान्ता देवी, संजय शर्मा कंडी, निर्मल पराशर, पूर्णचंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।