Follow Us:

हिमाचली गबरू पर फिदा हुई विदेशी मेम, सात समंदर पार कर रचा ली शादी

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

कहते हैं कि प्यार की कोई सरहद नहीं होती है। अगर किसी को सच्चा प्यार हो जाये तो वह शायद शादी तक भी पहुंच जाता है। कुछ इसी तरह का मामला तब देखने को मिला जब अपने छह सालों के प्यार को पाने के लिए हंगरी निवासी एक युवती ने हमीरपुर आकर यहां के युवक से शादी कर ली। हिंदू रीति-रिवाज से जिला मुख्यालय के साथ लगते एक शिव मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिए।

इस दौरान हंगरी की दुल्हन लाल रंग के लहंगे में दिखी और स्थानीय रीति-रिवाज से शादी की। इस मौके पर युवती के परिजन और दोस्त मौजूद रहे। हमीरपुर निवासी सन्नी हंगरी में नौकरी करता है। बीते छह सालों से युवती योआना और उसके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। अपने प्यार को पाने के लिए सात समुद्र पार से आई योआना ने शुक्रवार को यहां शादी कर ली। योआना को हंगरी की ही भाषा आती है।

युवती के साथ आए उसके परिजनों और सहेलियों ने दोनों की शादी पर खुशी जताई। लड़के के पिता ने कहा कि उसका बेटा हंगरी में नौकरी करता था। जहां दोनों में प्यार हुआ और अब दोनों ने शादी कर ली।