वरिष्ठ IAS अधिकारी दिनेश मल्होत्रा को सरकार ने तीसरी बार निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (IPR) की जिम्मेदारी सौंपी है। इस बारे में आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं, पूर्व निदेशक RS नेगी को सरकार ने अवकाश पर भेज दिया है। क्योंकि, नेगी सेवा विस्तार पर चल रहे थे। तो बीजेपी की ओर से इस की शिकायत भारत निर्वाचन आयोग से की गई थी।
इस अहम पद पर मुख्यमंत्री के खास अधिकारी को ही जिम्मेदारी दी जाती है, क्योंकि IPR विभाग सरकार का आईना होता है। दिनेश मल्होत्रा पर्यटन निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात हैं। अधिसूचना के अनुसार नेगी को हटाने के बाद मल्होत्रा को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि हाल ही में भारत निर्वाचन का पूरा आयोग हिमाचल प्रदेश के दौरे पर था। चुनाव तैयारियों को लेकर उन्होंने अधिकारियों, विभिन्न राजनीतिक दलों और राजनेताओं के साथ कई बैठकें की थी। इसी दौरान इस बात की शिकायत की गई थी कि वीरभद्र सरकार रिटायर्ड और टायर्ड अधिकारियों के हवाले है। कई अहम पदों पर सेवा विस्तार और पुनर्रोजगार प्राप्त अधिकारियों की तैनाती की गई है। इन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए।
निर्वाचन आयुक्त ने इसके बाद प्रदेश सरकार को ऐसे अधिकारियों की एक लंबी लिस्ट सौंपकर एक्शन के निर्देश दिए थे। इसी को देखते हुए सरकार ने कई अधिकारियों के तबादले किये तो कइयों को लंबे अवकाश पर भेजा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार RS नेगी पर भी निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद ही गाज गिरी है।