आइस स्केटिंग का शौक रखने वालों के लिए राजधानी शिमला का आइस स्केटिंग रिंग बन कर तैयार हो गया है। अब बस इंतजार है तो तापमान में गिरावट का। आइस स्केटिंग का शौक रखने वाले साल भर सर्दियों का इंतजार करते हैं और ऐसे में राजधानी शिमला में भी आइस स्केटिंग रिंग बन कर तैयार हो गया है। तापमान में गिरावट आते ही आइस स्केटिंग का मजा लिया जा सके।
शिमला के आइस स्केटिंग रिंग के सचिव भुवनेश बंगा का कहना है कि नवंबर माह के बाद आइस स्केटिंग मैदान की सफाई का काम जोरों पर था। अब मैदान पूरी तरह से तैयार है, बस इंतजार है तापमान में गिरावट का । उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए इस वर्ष दिशा निर्देशों के अनुसार आइस स्केटिंग करवाई जाएगी । आयु वर्ग के हिसाब से आइस स्केटिंग मैदान में प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से मौसम साफ है और धूप खिलने की वजह से तापमान बढ़ गया है। ऐसे में उन्हें आशा है की मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में मौसम करवट बदलेगा और जल्द ही आइस स्केटिंग शुरू कर दी जाएगी। सचिव का कहना है कि आई स्केटिंग के कारोबार में पर्यटकों आना ज्यादा मायने नहीं रखता । क्योंकि ज्यादातर शिमला के स्थानीय लोग ही स्केटिंग में रुचि रखते हैं। हर वर्ष उन्हीं लोगों के लिए आइस स्केटिंग मैदान को तैयार किया जाता है।