हिमाचल में कोरोना को लेकर कोई बंदिशें नहीं लगाई गई है। जिसको देखते हए यहां के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों का जमाबड़ा लग गया है। सभी हॉटेल पैक हो चुके हैं। हॉटेल के कमरों के रेट 3 से 4 गुणा ज़्यादा बढ़ गए हैं। राजधानी शिमला में पर्यटकों की भीड़ जुटी हुई है। ओमीक्रोन के ख़तरे के बीच नए साल को मनाने के लिए शिमला में पर्यटकों से नियमों का पालन करवाना पुलिस के लिए टेड़ी खीर साबित हो रही है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आने वाले दिनों में हिमाचल में बंदिशें लगाने के संकेत दिए हैं। क्योंकि 5 जनवरी को हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित है। उसमें कोरोना को लेकर बंदिशें लगाई जा सकती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि प्रदेश में मामले बढ़ते हैं तो बंदिशें लगाने पर विचार किया जा सकता है। फ़िलहाल हिमाचल में ओमीक्रोन का अभी एक मामला आया था वह भी ठीक हो चुका है। मुख्यमंत्री ने लोगों से नए साल में संक्रमण से बचने की सलाह दी है।