Follow Us:

मृतक के शव को घर ले जाने में सक्षम नहीं परिजन तो रोगी कल्याण समिति फ्री में घर पहुंचाएगी शव

|

डीसी लाहौल-स्पीति कमल कांत सरोच की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति क्षेत्रीय अस्पताल केलांग की गवर्निंग बॉडी की वार्षिक बैठक हुई। बैठक में साल 2019-20 के आय-व्यय का ब्योरा और साल 2021-22 के लिए किए जाने वाल प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की गई। इस मौके पर डीसी केके सरोच ने बताया कि भविष्य में यदि किसी व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है और उसके परिजन मृतक के शव को घर तक ले जाने में सक्षम नहीं हैं तो ऐसी स्थिति में रोगी कल्याण समिति शव को मुफ़्त में घर पहुंचाने की व्यवस्था करेगी। 

क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में बिस्तरों की स्थिति पर उन्होंने बताया कि यहां पर गर्म बिस्तरों की व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पालज़ोर ने बताया कि सामान्य निधि से अस्पताल में गर्म रज़ाइयों की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में ज़िला परिषद अध्यक्ष रमेश रुआलवा, उप-प्रधान  दोरजे उपासक, सहित पंचायत व गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्यों सहित संबंधित सदस्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।