Follow Us:

सरकार जमीन उपलब्ध करवाए तो हिमाचल में खोलूंगा जादूगर एकेडमीः बादल सम्राट

सुरेन्द्र जंवाल |

देश विदेश में लगभग बीस हजार से ज्यादा शो कर चुके बादल सम्राट किसी पहचान के मोहताज नहीं, बल्कि सरकार की उपेक्षा से आहत हैं। सम्राट बादल हिमाचल प्रदेश के जिला मण्डी की पंचायत सरसकान  के गांव रखेहड़ा के रहने वाले हैं। मध्यवर्गीय परिवार से सबंध रखने वाले बलबीर सिंह बादल ने बचपन से ही जादूगर बनने का सपना पाल लिया जब वह कक्षा छठी मे पढ़ते थे। कक्षा छठी के एक पाठ ने उसे ऐसा करने के लिए प्रेरित कर दिया कि उसने बड़े होकर जादूगर बनने का सपना पाल लिया गया।

बलबीर सिंह बादल के पिता कुंजू राम ठेकेदार थे और माता ध्रुप्ति देवी गृहिणी थी। परिवार का सबसे बड़ा बेटा होने के कारण परिवार वाले पढ़ा लिखाकर अच्छी नौकरी करवाना चाहते थे, लेकिन यूनिवर्सिटी तक पहुंचने के बाद पढ़ाई छोड़कर बचपन के सपने को साकार करने के लिए अपने गुरु मंगलतारा के साथ जादूगरी के तौर तरीके सीखने साल 2002 में शुरू कर दिए थे। बलबीर सिंह ऊर्फ बादल सम्राट ने अपने गुरु से सात साल जादूगरी के तौर तरीके सीखने के बाद अपना पहला शो पंजाब राज्य  के नाबां मे साल 2009 में किया। अपना पहला शो करने के बाद सम्राट बादल ने आजतक पीछे मुड़कर नहीं देखा और पूरे भारतवर्ष के 17 राज्यों सहित विदेश में थाईलैंड और सिगांपुर में भी अपने शो से दर्शकों का काफी मनोरंजन किया गया है ।

सम्राट बादल अपने शो में लोगों का मनोरंजन विभिन्न प्रकार से करते हैं जिनमें आखों में काली पट्टी बांध कर शहर के विभिन्न प्रकार की सड़कों और गलियों में बाइक को चलाना, आरा मशीन से अपने शरीर के दो टुकड़े कर देना, लड़की को हवा में उड़ा देना, एक गिलास पानी से निरंतर पानी की धारा प्रवाह करना आदि तरीकों से लोगों का मनोरंजन करते हैं । उनका कहना है कि जादूगरी अंधविश्वास नहीं बल्कि प्राचीन कला है।

सम्राट बादल ने कहा कि अगर सरकार जमीन उपलब्ध करवाएं तो हिमाचल प्रदेश का पहला जादूगर होने के नाते जादूगर की एकेडमी स्थापित करना चाहता हूं। जिससे देश-प्रदेश में आजकल के युवा पीढ़ी गलत आदतों में पढ़ रही हैं उनमें से कुछ युवक इससे जुड़ कर अपना स्वरोजगार भी अपना सकते है। सरकार को रैडक्रास के माध्यम से टैक्स देने वाले जादूगर, जादूगरी को जीवित रखने के लिए जो प्राचीन कला है उसके लिए सरकार का सहयोग न मिलने से आहत हैं। फिर अपनी जादूगरी के माध्यम से हर शो में लोगों को भ्रूण हत्या, नशा खोरी, जल बचाओ, बेटी पढा़ओ आदि के बारे में जागरूक करते रहते हैं।