Follow Us:

कहीं पानी की बूंद नहीं तो कहीं नालों में बह रहा हजारों लीटर पानी

कमल नाग |

इस भीषण गर्मी में जहां एक तरफ लोगों को पीने के लिए पानी ढंग से नसीब नहीं हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ हजारों लीटर पानी पेयजल पाइपों से नालों में बह रहा है। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर के भोटा में देखने को मिल रहा है। जहां कुणाह खड्ड पुल के पास पिछले तीन चार दिनों से हजारों लीटर पानी मेन पेयजल पाइपों से निकलकर नालों में बह रहा है लेकिन प्रशासन को इसकी कोई खबर नहीं है।

एक तरफ जहां बड़सर क्षेत्र के लोगों को पीने को पानी नहीं मिल रहा वहीं, कुणाह में हर रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह रहा है। वहीं मंगलवार के दिन सुबह पांच बजे मेन पेयजल पाईप से पानी का फव्वारा सडकों तक पहुंच गया। लोगों का कहना है कि तीन चार दिनों से इस मेन पेयजल पाईप से व्यर्थ पानी बह रहा है। इस मेन पेयजल पाईप से लगभग पांच पंचायतों को पानी की सप्लाई होती है।