कोटखाई गुड़िया मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे आईजी ज़हूर जैदी को IGMC शिमला से छुट्टी मिल गई है। डॉक्टरों ने अब उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ बताया है। गौरतलब है कि 13 सितंबर को जैदी को सीने में दर्द होने के चलते IGMC में भर्ती करवाया गया था।
वहीं, इसी मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे ठियोग के पूर्व DSP मनोज जोशी भी आईजीएमसी में भर्ती हैं। उनका हर्निया का ऑपरेशन हुआ है और डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। जोशी भी बीते कुछ दिनों से हर्निया की शिकायत के चलते यहीं उपचाराधीन हैं।
बता दें कि इन दोनों पुलिस अफसरों सहित अन्य 6 पुलिस वालों को सीबीआई ने सूरज की लॉकअप में हत्या मामले में हिरासत में लिया था और कोर्ट ने इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा है।