गुड़िया रेप मर्डर मामले से जुड़े सूरज हत्याकांड को लेकर न्यायिक हिरासत में चल रहे आईजी जैदी ने सीबीआई कोर्ट में जमानत के याचिका लगा दी है। जिस पर 27 अक्टूबर को सुनवाई की जाएगी। हालांकि न्यायिक हिरासत 90 दिन तक कि होती है। और 25 अक्टूबर यानी कल सीबीआई को हाइकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट भी पेश करनी है ऐसे में यदि मामले में सीबीआई के पास पुख्ता सबूत नही है तो आईजी जैदी को जमानत मिल सकती है।
इसके अलावा अभी हिरासत में चल रहे सात पुलिस कर्मियों ने जमानत की याचिका नहीं लगाई है। लेकिन यदि आईजी जैदी को मामले में जमानत मिलती है तो अन्य पुलिस कर्मी भी जमानत के लिए आवेदन कर सकते है। बता दें कि आईजी समेत आठ पुलिस कर्मी 26 अगस्त से हिरासत में चल रहे है। सभी पर कोटखाई थाने में सूरज की हत्या में साजिश रचने का आरोप है।