Categories: हिमाचल

IGMC की डॉ. शिखा सूद ने किडनी फेलियर से जूझ रहे चंबा के विनोद को दी नई जिंदगी

<p>देवभूमि हिमाचल की जनता के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत इंटरवेंशन रेडियोलॉजिस्ट एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिखा सूद द्वारा ऐसे मरीजों का उपचार किया जा रहा है, जिन्हें उपचार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था। इसी कड़ी में चंबा जिला के 23 वर्षीय विनोद और उनका परिवार आज इसलिए प्रदेश सरकार और डॉ. शिखा सूद का आभार जता रहा है कि क्योंकि उसकी एक बड़ी बीमारी का उपचार IGMC में इन्हीं के द्वारा किया गया।&nbsp;</p>

<p>दरअसल, 23 वर्षीय विनोद को किडनी फेलियर के चलते सप्ताह में दो बार इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला आना पड़ता था। हर हफ्ते दो बार डायलासिस किया जाता है। इस डायलासिस के लिए पहले उसकी बाजुओं में आर्टियोवीनस फिस्चुला बनाए गए थे लेकिन वे हायपर कोएग्यूलेबल स्टेट होने की वजह से बंद हो चुके थे। अत: उसकी गले की नसों में कैथिटर डाले जा चुके थे। जहां से उसका डायलासिस किया जाता था। लेकिन ये गले के कैथिटर दो बार बाहर निकाल चुके थे। मरीज का जीवन अब इस बात पर निर्भर था कि उसके गले में तीसरी बार कैथिटर डाला जाए ताकि वह जिंदा रह पाए और किडनी ट्रांसप्लांट का इंतजार कर सके जो कि उसे जीवनदान दे।</p>

<p>नेफ्रोलॉजी विभाग में कार्यरत डॉ. अश्वनी ने मरीज को इंटरवेंशन रेडियोलॉजिस्ट डॉ. शिखा सूद के पास परमा कैथिटर डालने के लिए रेफर किया। लेकिन डॉ. शिखा सूद ने मरीज के गले का डॉप्लर किया तो पाया कि किडनी फेलियर से हायपर कोएग्यूलेबल स्टेट होने की वजह से मरीज की गर्दन की दाएं-बाएं तरफ की नसें, दोनों बाजुओं की नसें बंद पड़ी थीं और खून का दौरा कोलेट्रल वेन से हो रहा था। समस्या गंभीर थी। जवान मरीज की जान बचाना जरूरी थी। डॉ. शिखा सूद ने जटिल ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।</p>

<p>दो घंटे के लंबे ऑपरेशन में मरीज पूरी तरह होश में था और अपना ऑपरेशन होते हुए स्वयं देख व सुन रहा था। अत्याधिक खून नसों में जम जाने के कारण यह जटिल ऑपरेशन किया गया और आईजीएमसी शिमला ही नहीं वरण पूरे हिमाचल प्रदेश में पहली बार किया गया। वायर्स और कैथिटर को अत्याधिक सावधानी से दिल से गुजारते हुए, डॉ. सूद ने बड़ी ही सावधानी से दिल के पास वाली नसों में से जमे हुए खून को निकाला और बैलूनिंग कर सिकुड़ी पड़ी नसों को खोल डाला। अंतत: परमा कैथिटर डालकर मरीज को नवजीवन प्रदान किया। अगले दिन से पुन: डायलासिस करवाकर विनोद स्वस्थ हैं और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए इंतजार कर रहा है।</p>

<p>डॉ. शिखा सूद ने बताया कि थोड़ी सी चूक मरीज की ऑपरेशन टेबल पर जान भी ले सकती थी क्योंकि जमा हुआ खून यदि दिल से गुजरते हुए पल्मनरी थ्रोम्बोलिज्म कर सकता था लेकिन सावधानी से इस जटिल इंटरवेंशन को करते हुए उन्होंने न केवल मरीज की जान बचाई बल्कि हिमाचल में हो रही इंटरवेंशनस को एक नए दौर में भी पहुंचा दिया। इस इंटरवेंशनस का श्रेय वे अपने एम्स नई दिल्ली में कार्यरत एचओडी एवं प्रोफेसर डॉ. शिवानंदन गमनगट्टी को देती हैं, जिन्होंने उन्हें फोन पर राय दी तथा इस जटिल इंटरवेंशन को करने की सलाह दी।</p>

<p>यहां यह बताना आवश्यक है कि डॉ. शिखा सूद ने पिछले छह माह में कोविड के रहते हुए भी अपनी जान हथेली पर रखकर कई तरह के नए-नए इंटरवेंशनस किए हैं जिससे प्रदेश के कई हजारों मरीजों को इलाज संभव हो पाया है तथा उनमें जीवन की एक नई किरण जागृत हुई है। डॉ. शिखा सूद ने अबतक पीटीबीडी विट इंटनलाइजेशन, स्टेंटिंग, क्वॉलिंग, टीजेएलबी, पिकलाइन, पीआरपी ट्रीटमेंट जैसी कई नई इंटरवेंशनस शुरू की है, जिन्हें करवाने के लिए मरीजों को पहले पीजीआई चंडीगढ़ या एम्स नई दिल्ली जाना पड़ता था। अपनी इंटरवेंशनस के ऑपरेशन को आगे बढ़ाते हुए अब डॉ. शिखा सूद गॉलब्लैडर के कैंसर, कोलेंजियोकार्सिनोमा, पैनक्रियाज के कैंसर जैसी बीमारियों का बैरकीथेरेपी से इलाज शुरू करने जा रही हैं, जो कि प्रदेश के मरीजों के लिए वरदान साबित होंगी।</p>

Samachar First

Recent Posts

सीएम के गृहजिला हमीरपुर में कांग्रेस की हार, नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी गई

हमीरपुर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास को नो-कॉन्फिडेंस मोशन के तहत वोटिंग कर हटाया गया…

5 hours ago

सुहाग के जोड़े में पत्नी ने दी CRPF इंस्पेक्टर को अंतिम विदाई

CRPF Inspector Funeral: मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)…

11 hours ago

सीबीआई ने ED कार्यालय पर मारा छापा,डिप्टी डायरेक्टर फरार, भाई गिरफ्तार

Shimla ED Office Corruption: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के…

11 hours ago

हिमाचल प्रदेश में नए साल पर भारी बर्फबारी के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट

Himachal snowfall forecast 2025: हिमाचल प्रदेश में नए साल पर भारी बर्फबारी की संभावना है,…

12 hours ago

दो चरणों में 27-27 दिन की छुट्टी पर जाएंगे मेडिकल कॉलेज डॉक्टर

Himachal medical college doctor leave: हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में गुरुवार से फैकल्टी और…

12 hours ago

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, 13 जनवरी तक अप्लाई करने का लिंक खबर में

Sainik School Admission 2025: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के लिए आवेदन…

12 hours ago