Follow Us:

एक मई से आईजीएमसी के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग सुपर स्पेशियलिटी संस्थान चमियाना होंगे स्थांतरित

|

 

  • एक मई से तीनों विभाग चमियाना स्थित अटल सुपर स्पेशियलिटी संस्थान में शिफ्ट

  • आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह आईजीएमसी में ही मिलती रहेंगी


IGMC Department Transfer: शिमला के प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) से  गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग को एक मई 2025 से अटल मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी संस्थान, चमियाना में स्थांतरित किए जा रहे हैं । इसमें इनडोर मरीज, ऑपरेशन थिएटर, और प्रयोगशालाएं (Labs) शामिल हैं।

हालांकि मरीजों को यह राहत भी दी गई है कि आपातकालीन सेवाएं (Emergency Services) पूर्व की भांति आईजीएमसी में ही उपलब्ध रहेंगी, जिससे गंभीर मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की रुकावट न हो।

यह स्थानांतरण लंबे समय से प्रस्तावित था ताकि आईजीएमसी में मरीजों की बढ़ती भीड़ को कम किया जा सके और चमियाना में नव विकसित सुपर स्पेशलिटी संस्थान का समुचित उपयोग हो सके। प्रशासन की ओर से मरीजों और उनके परिजनों से अनुरोध किया गया है कि 1 मई के बाद संबंधित विभागों की सेवाओं के लिए चमियाना संस्थान से संपर्क करें

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी बुनियादी सुविधाएं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और आवश्यक उपकरण चमियाना में मौजूद हैं ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।