भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (आईआईटी मंडी) के शोधकर्ताओं की एक टीम ने स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. रजनीश गिरी के नेतृत्व में कोविड-19 वायरस के एक प्रमुख प्रोटीन की संरचना के एक हिस्से को दर्शाया है जिससे वायरस की गतिविधि, संक्रमण और बीमारी की गंभीरता समझने और वायरस रोधी उपचार विकसित करने में मदद मिलेगी। टीम के हाल के निष्कर्ष ‘करंट रिसर्च इन वायरोलॉजिकल साइंस’ नामक जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं।
वर्तमान में कोविड-19 का उपचार केवल लक्षणों का उपचार होता है जबकि इस बीच शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र संक्रमण से लड़ता है। आज तक किसी एंटीवायरल दवा होने की पुष्टि नहीं की गई है जो वायरस को दुबारा पनपने से रोके। किसी भी वायरस को असर समाप्त करने का एक तरीका उसके प्रोटीन पर हमला करना है; यह कोविड-19 वायरस के लिए भी सही है और वायरस संबंधी बीमारी को समझने और वायरस की असरदार दवाओं के विकास के लिए पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इन प्रोटीनों की संरचना और कार्यों को स्पष्ट रूप से जानने के अध्ययन में लगे रहे हैं।
‘‘अनुरूपता (कन्फॉर्मेशन) या ‘आकार’ के दृष्टिकोण से कई प्रोटीनों में सिलसिलेवार और आंतरिक रूप से गैर-सिलसिलेवार क्षेत्र होते हैं। ये पारंपरिक अनुरूपता (कन्फॉर्मेशन) सार्स-कोवि-2 वायरस के प्रोटीन में भी होती हैं। गैर-संरचनात्मक प्रोटीन 1 (एनएसपी 1) की संरचना 180 अमीनो एसिड से होती है। सबसे पहले 1-127 रीजन को अलबामा विश्वविद्यालय के क्लार्क, ग्रीन एवं पेटिट ने प्रयोग के जरिये स्वतंत्र संरचना करते हुए दिखाया है। हालांकि इस एनएसपी1 प्रोटीन के बाकी के 131 से 180 अमीनो एसिड रीजन पर किसी समूह ने कोई प्रायोगिक प्रमाण नहीं दिया जबकि होस्ट के प्रतिरक्षा तंत्र को दबाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। आईआईटी मंडी में हमारे ग्रुप ने सर्कुलर डायक्रोइज्म स्पेक्ट्रोस्कोपी और मॉलेक्युलर डायनामिक्स सिमुलेशन की मदद से इस रीजन की संरचना को अलग से दर्शाया है,” आईआईटी मंडी में बायोटेक्नोलॉजी के सहायक प्रोफेसर डॉ. रजनीश गिरी ने बताया।
उन्होंने कहा कि “हमारे निष्कर्ष विभिन्न परिवेशों में सार्स-कोवि 2 वायरस के एनएसपी 1 सी-टर्मिनल रीजन (अवशेष 131-180) की गैर-सिलसिलेवार-सिलसिलेवार अनुरूपता (कन्फॉर्मेशन) के बारे में महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं, जो अब तक अज्ञात एनएसपी 1 के व्यापक पहलू और बंधन भागीदारों से परस्पर प्रक्रिया समझने में मदद करेगी।