Follow Us:

लीज सीमा से बाहर खनन: ढलियारा स्टोन क्रशर पर 51,000 रुपये जुर्माने की तैयारी

|

Illegal mining in Dhalyara: ढलियारा क्षेत्र में एक स्टोन क्रशर द्वारा लीज सीमा से 35 मीटर ज्यादा अवैध खनन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह अवैध खनन उस समय उजागर हुआ जब दयाल और ढलियारा पंचायतों के पुराने रास्ते को उखाड़ा गया। स्थानीय ग्रामीणों और माइनिंग विभाग ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है।

माइनिंग इंस्पेक्टर देहरा, अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अवैध खनन के प्रमाण मिले हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला लीज शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है, और पुष्टि होने पर स्टोन क्रशर संचालक पर 51,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्टोन क्रशर संचालक ने स्वीकार किया है कि रास्ते को उन्होंने ही उखाड़ा है। इस घटना ने स्थानीय निवासियों को भी चिंतित कर दिया है। दयाल युवक मंडल के प्रधान विनायक ठाकुर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए माइनिंग विभाग से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन न केवल पर्यावरण को हानि पहुंचा रहा है, बल्कि यह स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन गया है। उन्होंने माइनिंग विभाग से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।