प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है और अब गर्मी अपना असर दिखाना शरू कर दिया है। प्रदेश में जहां पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान बारिश के कारण लुढ़क कर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था वहीं दो दिन तक धूप खिलने के बाद ही सोमवार को तापमान में बढ़ोतरी होकर 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है।
मौसम के इस बदले मिजाज से प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय तेज गर्मी महसूस की जा रही है। हालांकि राज्य में बीते सप्ताह हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभी भी सुबह शाम ठंड महसूस की जा रही है, लेकिन दिन के समय तेज धूप खिलने से तापमान में भारी अंतर आया है।
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आगामी चार अप्रैल तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा।