Follow Us:

ऊना: गैर जरूरी सामान की दुकाने खोलने पर 2 लोगो के खिलाफ FIR

रविंद्र, ऊना |

ऊना के मेहतपुर में पुलिस ग़ैर जरूरी सामान की खुली दुकान मालिकों पर कर्फ्यू उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया है। विभिन्न धाराओं के तहत दुकान मालिकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, मेहतपुर में एक व्यक्ति ने सोमवार रात बार और होटल खोला था और ग्राहकों के इंतजार में था। मामले की भनक जैसे ही पुलिस को लगी मौके पर पुलिस ने रेड मारी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं ऊना शहर के मिनी सचिवालय से सटे बचत भवन के पास कन्फेक्शनरी की दुकान चलाने वाले बसाल निवासी गुरनाम सिंह ने सोमवार रात को कर्फ्यू के दौरान अपनी बीड़ी, सिग्रेट और बिस्किट आदि की दुकान खोल रखी थी।

 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 188, 269, 270, 271 और डीएम एक्ट की धारा 51 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने घटनाओं के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामलों की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।