Follow Us:

हिमाचल: दिसंबर से 5 पर्यटन स्थलों में शुरू होगी सस्ती हेलीकॉप्टर सेवा

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये अब उड्डयन मंत्रालय की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है। मंत्रालय के इस तोहफे से अब हिमाचल के हवाई अड्डों से जल्द ही प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए सस्ती हवाई सेवाएं मिल पाएंगी।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम में हिमाचल के पांच पर्यटन स्थलो को शामिल किया है, जहां के लिए अब सस्ती उड़ाने भरी जा सकेंगी। ये उड़ाने भुंतर, गग्गल और शिमला एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए भरी जा सकेंगी और जिन पांच स्थलों के नाम शामिल किए गए हैं उनमें मंडी, कसौली, मनाली, रामपुर, नाथपा-झाकड़ी हैं।

सस्ती सेवा देने की ये प्रक्रिया दिसंबर माह से शुरू होगी, जबकि किराया और समयसारिणी अभी तक तय नहीं हुआ है। वेब पोर्टल के मुताबिक, भुंतर हवाई अड्डे के निदेशक एए अंसारी ने कहा कि उड्डयन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है और उन्हें मंत्रालय का पत्र मिल चुका है। सस्ती सेवाएं शुरू होने से हिमाचल में पर्यटक बढ़ेंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।