हिमाचल में हो रही भरी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। चंबा जिला की चुराह विधानसभा में बरसात के मौसम में नाले उफान पर होने पर नाले के ऊपर पुल भी नहीं है। इस हालत में बच्चे स्कूल जाएं तो जाएं कैसे। इस पर बच्चे कह रहे हैं कि साहब हम पढ़ना चाहते हैं, बस एक पुल बनवा दो। ऐसी मांग जिला चंबा के चुराह क्षेत्र की जुनास पंचायत के मलवास गांव के बच्चे कर रहे हैं।
बुधवार को मलवास-1 और मलवास-2 गांवों के बच्चे जुनास स्कूल को जाने के लिए जैसे ही मलवास नाले पर पहुंचे तो भारी बारिश के चलते नाला उफान पर था। जहां कोई भी पुल न होने के कारण उन्हें मजबूरन घर वापिस जाना पड़ा। इतना ही नहीं, नाले के पार बसे इन दो गांवों के 40 परिवारों को अपने लिए डिपो का राशन या अन्य कार्य हेतु इसी नाले को पार करके जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार यहां पुल की मांग करने के बाबजूद किसी ने इसपर ध्यान नही दिया। तभी तो आज बच्चे कह रहे हैं कि साहब सुन लो हमारी आवाज़, पुल बनवा दो सरकार।