हिमाचल प्रदेश कैबिनट की बैठक शाम करीब साढ़े छह बजे खत्म हो चुकी है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य रूप से एसएमसी अध्यापकों को बड़ा तोहफा दिया गया है, जबकि विद्या उपासकों एवं आईटी टीचर को भी फायदा मिला है। सरकार ने इन दोनों स्ट्रीम्स के अध्यपाकों के 20 प्रतिशत मानदेय में वृद्धि की है। इसके अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग में भी राहत दी गई है। अब बीपीएल परिवारों को आटे की जगह सस्ती गेंहू दी जाएगी, जबकि एपीएल परिवारों को आटा और गेंहू में चॉइस करनी होगी।
कैबिनेट में लिए गए फैसले…
- 1368 पीटीए शिक्षकों को पहले वाली नीति में रखा जाएगा
- जलवाहकों के पदों को भरा जाएगा
- 1000 जलरक्षक, 200 पैरा फिटर और 300 पंप अॉपरेटर की होगी भर्ती
- स्वास्थ्य विभाग के पदों को भरा जाएगा
- मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी को मंडी में खोलने का निर्णय
- एलमेंट्री एजुकेशन का दूसरा दफ्तर आईटीआई मंडी में
- बद्दी और जयसिंहपुर के अस्पतालों के दर्जा बढ़ाकर 50 बिस्तरे
- कुल 86 एजेंडों पर चर्चा हुई