गुड़िया मामले से जुड़े आरोपी सूरज की जेल में हत्या मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी 8 पुलिसकर्मियों जिला अदालत कुछ देर में फैसला सुनाएगी। हालांकि, मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है लेकिन न्यायाधीश ने कुछ समय का ब्रेक लिया है। इससे पहले सीबीआई आईजी समेत सभी 8 पुलिसक्रमियों को लेकर चक्कर कोर्ट में पेश हुई थी।
सुनवाई के दौरान के दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें सीजेएण रंजीत सिंह के समक्ष रखी। सीबीआई ने आज फिर से आठों पुलिसकर्मियों का चार दिन के अतिरिक्त रिमांड की मांग की है। सीबीआई का कहना है कि पुलिस ने कुछ सबूत मिटाने की कोशिश की और साथ ही इस मामले से जुड़ी कुछ चीजें भी रिकवर करनी बाकी रह गई हैं। इसलिए पूछताछ के लिए चार दिन अतिरिक्त समय दिया जाए।
इसपर बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा कि पहले ही ग्यारह दिन का रिमांड पुलिस कर्मियों को मिल चुका है। ऐसे में डंडे की रिकवरी के नाम पर रिमांड मांगना उचित नहीं होगा। क्योंकि किसी भी तरह की पूछताछ के लिए ग्यारह दिन का समय प्रयाप्त होता है।
गौरतलब है कि 29 अगस्त को सीबीआई ने कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर के बाद पुलिस हिरासत में सूरज की हत्या मामले में आईजी जैदी समेत आठ पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था और मजिस्ट्रेट ने आठों को सप्ताह भर के लिए हिरासत में भेज दिया था। चार सितंबर को सीबीआई ने दोबारा से सीजेएम कोर्ट में पेश किया था जहां सभी आठों पुलिस अधिकारियों को सात सिंतबर तक तीन दिन का रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया गया था।
यहां पढ़ें ब्रेकिंग: गुड़िया मामले में कोर्ट का फैसला, सभी पुलिसवाले 28 तक न्यायिक हिरासत में