हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा हमीरपुर में जेबीटी टेट की परीक्षा सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक सोमवार को आयोजित की गई। लिखित परीक्षा के लिए जिला में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 771 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या में जेबीटी टेट के लिए 213 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 20 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
स्कूल में परीक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे। अभ्यार्थियों की गेट पर सबसे पहले थर्मल स्केनिंग की गई, उसके बाद हाथ सेनिटाइज के उपरांत ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में एंट्री दी गई। शाम को दो से साढ़े चार बजे तक शास्त्री टेट की परीक्षा भी आयोजित की गई थी।