हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रथम डोज लगने का आंकड़ा 99 प्रतिशत हो चुका है। सीएमओ हमीरपुर डॉ. आर. के अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि जो बचे हुए 1 प्रतिशत हैं उनमें कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीज और गर्वभति महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गर्वभति और बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। ताकि वेक्सीन लोगों को शत प्रतिशत लग सके।
वहीं, सीएमओ ने दोनों डोजो पर जानकारी देते हुये बताया कि हमीरपुर में 3 लाख 60 हजार का टारगेट दिया गया था। जिसमें 1 लाख 43 हजार लोगों को कोरोना से बचाव की वेक्सीन लगाई जा चुकी है। इसी के चलते हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से ग्रस्त हुए मरीजों का दाखिला अस्पतालों में कम हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगस्त माह में कोरोना के संक्रमण मामलों में वृद्धि हुई है। अगस्त माह में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर जो पहले 0.4 प्रतिशत थी अब बढ़कर 3 प्रतिशत तक पहुंच गई।