ऊना से बस और पैदल कांगड़ा और हमीरपुर के लिए आ रहे लोगों को नादौन में क्वारंटाइन करके रखा गया है। रविवार देर शाम पहुंचे करीब 26 लोगों सहित अन्य 15 लोगों को यहीं ठहराया गया है। पैदल आ रहे हैं कुछ लोगों को मानपुल के राधा स्वामी सत्संग भवन में जगह दी गई है। एसडीएम किरण भड़ाना और एएसपी हमीरपुर विजय सकलानी ने बताया कि अब पैदल या वाहन से आ रहे किसी भी व्यक्ति को नादौन सीमा में आने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अंब से नादौन सीमा पर दो बसों में आ रहे इन लोगों में से हमीरपुर और कांगड़ा जाने वालों को अलग-अलग बस में बिठाया गया। इनमें से हमीरपुर वालों को नादौन में ही रोक लिया गया है, जबकि कांगड़ा वालों को स्थानीय व्यास पुल के पास कांगड़ा सीमा में उतारा गया। आगे के लिए कर्फ्यू को पूरी तरह सख्ती से लागू करवाया जाएगा।