Follow Us:

हिमाचल में 11 हजार फीट ऊंचाई पर सड़क बना रहा भारत

समाचार फर्स्ट |

चीन सीमा तक पहुंच बनाने के लिए भारत अब एक नई सड़क तैयार करने जा रहा है। इंडो-चाइना बॉर्डर रोड योजना के तहत ये सड़क किन्नौर जिले में बनाई जा रही है और टू-लेन बनाया जा रहा है। किन्नौर के ठंगी से चारंग तक 20 किलोमीटर बन रही इस सड़क को पक्का करने का काम जोरों पर है।

एक दैनिक अखबार के मुताबिक, सड़क का अंतिम सीरा चारंग है जहां से चीन सीमा मात्र 10 किलोमीटर दूर है। इसके आगे सेना और आईटीबीपी की पोस्ट है। इस वर्ष सड़क की मेटलिंग आदी बना दिये गये हैं और क्यारबू नाले पर ए बैली ब्रिज भी तैयार कर लिया गया है। इस सड़क के पूरी तरह से तैयार होने के बाद ग्रामीणों और सेना के जवानों को बड़ी राहत मिलेगी।

किन्नौर के कई और मार्ग भी चीन सीमा तक पहुंचाते हैं। ठंगी-चारंग के अलावा चितकुल, ताशीगंग, नमज्ञा, ऋषि कंडा और नेसंग संपर्क मार्ग भी हैं जो चीन बॉर्डर तक पहुंचाए गए हैं। इसके अलावा हिंदुस्तान-तिब्बत हाईवे भी किन्नौर से होकर स्पीति की ओर निकलता है।