परिवहन मंत्री जीएस बाली ने अपने विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां से एचआरटीसी के नए व्हीकल को हरी झंडी दे दी है। मैराथन से पहले बाली ने ई-सूप्रो वैन का हिमाचल में उद्घाटन कर उसे हरी झंडी। अब यह वैन हिमाचल की सड़कों पर दौड़ती नज़र आएंगी। इस दौरान बाली के साथ महिंद्रा के सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि परिवहन विभाग में इलेक्ट्रिक सिस्टम को बढ़ाना एक नया कदम है और सरकार के दृष्टिकोण की तर्ज पर इसे चलाया जा रहा है। इससे प्रदूषण कम होगा और लोग आसानी से कम किराये में सफर भी कर पाएंगे। साथ ही बाली ने कहा कि एचआरटीसी और महिंद्रा के सयुंक्त प्रयासों से हिमाचल को साफ औऱ हराभरा बनाने का सपना पूरा होगा।
बता दें कि एचआरटीसी की इस नई पेशकश में हिमाचल की वातावरण का खास ख्याल रखा गया है। महिंद्रा द्वारा बनाई गई इन ई-सूप्रो वैनों से प्रदूषण कम होगा और ये बैटरी से चलेंगी। हालांकि, अभी तक 50 यूनिट वैन आर्डर पर बनाई जा चुकी हैं जिनमें पांच को आज बाली ने रवाना कर दिया है।