खाद्य आपूर्ति विभाग में मनपसंद दालों और चीनी को तोहफा देने के बाद नागरिक आपूर्ति विभाग ने हिमाचल के लोगों को बड़ी राहत दी है। अब डिपुओं में राशन के साथ-साथ लोग सस्ते एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखे भी खरीद सकेंगे। अब लोगों को इन चीजों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और राशन डिपुओं में ही सारा सामान बाजार से कम दाम में खरीद लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश सरकार के नागरिक आपूर्ति निगम ने केंद्रीय एजेंसी एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) ने समझौता किया है। इस योजना का सिंतबर से लागू कर दिया जाएगा और गांव-गांव तक इसकी सुविधा दी जाएगी। इससे पहले काफी लंबे से समय से इनका डिस्ट्रीब्यूशन नहीं हो पाया था और इसे बंद कर दिया गया था।
हिमाचल में इस योजना का बंद होने का कारण यही था कि ईईएसएल के साथ जिन डिस्ट्रीब्यूशन एजेंसियों ने समझौता कर रखा था, वह समाप्त हो गया था। इस कारण प्रदेश भर में इनका वितरण बंद कर दिया गया था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि ईईएसएल ने किसी नई डिस्ट्रीब्यूशन एजेंसी के साथ करार किया है, जिसने यहां अपना काम भी शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार ईईएसएल इस वित्त वर्ष में प्रदेश मे 10 लाख के करीब एलईडी बल्बों का वितरण करेगी। इसके साथ वह 25 हजार पंखों का वितरण भी प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में करेंगे।
यहां सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के राशन के डिपुओं में बल्बों के वितरण को लेकर करार हो गया है, जिसका पिछले दो महीने से इंतजार किया जा रहा था। अब गांव स्तर पर लोगों को इन बल्बों और ट्यूलाइट्स को लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।