हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 साल की उम्र वाले किशोरों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को लक्ष्य तय कर दिया है।
प्रदेश में इस आयु वर्ग के किशोरों की संख्या करीब 4.5 लाख है। प्रदेश में 3 जनवरी से 15 साल से 18 साल वाले बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगवाने के लिए इस आयु वर्ग के बच्चों को Co-WIN पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के वे बच्चे जिनका जन्म 2007 या उससे पहले हुआ है टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इसके लिए वही व्यक्ति पात्र होंगे जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के 9 महीने की अवधि पूरा कर ली है।