हिमाचल

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 1438 ने डाला पहले दिन घर से वोट

घर-घर पहुंचीं पोलिंग पार्टी, मतदान को लेकर उत्साहित दिखे बुजुर्ग और दिव्यांग मतादाता
कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र में घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र में पहले दिन कुल 1438 लोगों ने घर से मतदान किया। उन्होंने बताया कि पहले दिन घर से वोट डालने वालों में 994 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग हैं, जबकि 444 दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया।
कहां कितने वोट
हेमराज बैरवा ने बताया कि पहले दिन कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र में घरों से मतदान का विकल्प चुनने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में जिला कांगड़ा के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नूरपुर में 69, इंदौरा में 202, फतेहपुर में 145, जवाली में 95, ज्वालामुखी में 171, जयसिंहपुर में 33, सुलह में 118, नगरोटा में 75, कांगड़ा में 96, शाहपुर में 79 और धर्मशाला में 62 लोगों ने घरों से वोट डाला। वहीं चुराह विधानसभा क्षेत्र में 71, चम्बा में 90, डलहौजी में 57 और भटियात में 75 लोगों ने अपने घरों से पहले दिन मतदान किया।
10097 लोग डालेंगे डाक मतपत्र से वोट
उन्होंने बताया कि कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र में घरों से मतदान करने के लिए कुल 10097 लोगों के फार्म 12(डी) स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 7096 बुजुर्ग मतदाता, 2629 दिव्यांग मतदाता और 372 मतदाना आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी हैं। उपायुक्त ने बताया कि इन तीनों वर्गों के मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के वोट के लिए आयोग द्वारा 151 टीमें तैयार की गई हैं, जो पात्र मतदाताओं के घरों में जाकर वोट डलवा रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों और नियमों के अनुसार यह दस्ते प्रत्येक पात्र मतदाता के घर जाकर पूरी गोपनीयता से उनका वोट डलवा रहे हैं। पारदर्शिता के लिए इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। वहीं आवश्यक सेवाओं वाले कर्मचारियों के लिए डाक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें सभी विधानसभा क्षेत्रों में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र में स्थापित डाक मतदान केंद्रों में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।
Kritika

Recent Posts

आधा महीना बीत गया नहीं मिली एचआरटीसी के रिटायरियों को जून महीने की पेंशन

मंडी, 15 जून: पथ परिवहन पेंशनर्ज कल्याण संगठन ने रोष जताया है कि जून महीना…

14 hours ago

अच्छी पहलः मंडी के जोनल अस्पताल के सभी पंजीकरण काउंटर पर टोकन मशीनें स्थापित

मंडी, 15 जून: मंडी जोनल अस्पताल में आने वाले मरीजों को पंजीकरण यानी पर्ची बनाने…

14 hours ago

वनों की आग पर नियंत्रण पाने के लिए जन सहभागिता नितांत आवश्यक: डीसी

धर्मशाला, 15 जून: उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि वन हमारी अमूल्य सम्पदा है जिसकी…

14 hours ago

तीन विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए सह पर्यवेक्षक

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि कांग्रेस पार्टी…

14 hours ago

चंबा में आईबी अधिकारी की हत्या के मामले में तीन और गिरफ्तार

चंबा, 15 जून: हिमाचल के चंबा और जम्‍मू सीमा के साथ सटे किहार एरिया में…

14 hours ago

पूर्व मंत्री रमेश ध्‍वाला के तेवरों ने बढ़ाई बीजेपी में टेंशन

कांगड़ा : अगर देहरा को जिला बनाते हैं, तो मैं कांग्रेस से चुनाव लड़ने को…

16 hours ago