Follow Us:

कोटखाई मामला: महिला आयोग ने खंगाली जांच रिपोर्ट्स, हो सकता है बड़ा खुलासा!

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोटखाई मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने सरकार और पुलिस के चिट्ठे खोलने का मन बना लिया है। इसी के चलते महिला आयोग ने सोमवार को गुड़िया मामले के आरोपी सूरज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट खंगाली और उसे लेकर आयोग सदस्य सुषमा साहू दिल्ली रवाना हो गई हैं। माना जा रहा है कि सुषमा इस मामले में राष्ट्रपति से मिल सकती हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन महिला आयोग के तत्तकाल दिल्ली रवाना होना यही इशारा करता है।

जाने से मीडिया से बातचीत पर सुषमा ने कहा कि आयोग ने पूरा मामला बारीकी से अध्ययन किया है और उन्हें बहुत सी ऐसी जानकारियां मिली हैं जो कि छुपाई गई हैं। किसी भी काम में सरकार ने अपनी प्रमुखता नहीं दिखाई है। यहां तक की सूरज की पत्नी ममता को सहायता राशि तक नहीं दी गई, मामला सुलझने के बाद उनकी रखवाली कौन करेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले आयोग ने मुख्यमंत्री के फेसबुक पोस्ट पर भी फोटो शेयर करने को लेकर सवाल उठाए थे। आयोग सदस्य ने कहा था कि मामले की पूरी तरह जांच होनी चाहिए चाहे इसमें कोई भी लोग हों।