कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर मामले में गुड़िया न्याय मंच ने हिमाचल पुलिस प्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुड़िया न्याय मंच ने डीजीपी के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति को ऑनलाइन पेटीशन डालने का मन बनाया है, जिसको लेकर मंच ने फेसबुक के माध्यम से हस्ताक्षर अभियान छेड़ा है। ये जानकारी गुड़िया न्याय मंच के सह संयोजक विजेंद्र मेहरा ने दी है।
उन्होंने बताया कि फेसबुक के माध्यम से हज़ारो लोगों के हस्ताक्षर लेकर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ऑनलाइन पेटीशन भेजी जाएगी। जिसमें हिमाचल में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते हिमाचल पुलिस प्रमुख को बर्खास्त करने की मांग उठाई जाएगी। इसके अलावा गुड़िया को जल्द न्याय दिलवाने के साथ होशियार सिंह की संदिग्ध मौत पर भी जल्द न्याय की मांग की जाएगी।
संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि गुड़िया प्रकरण से सीख लेते हुए विशाखा बनाम स्टेट ऑफ आंध्रा के निर्णय अनुसार सभी कॉलेजों, स्कूलों एवम विश्विद्यालय में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों एवं लिंगभेद पर लिंग संवेदन कमेटियों का गठन भी किया जाना चाहिए।