कुल्लू में नाईजीरिया से मेडिकल जांच करवाने के लिए एटेंडेंट वीजा लेकर मनाली पहुंची महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार महिला के पास मरीज की जांच करवाने के लिए एंटेंडेट के रूप में आने का वीजा था। लेकिन उक्त महिला यहां इस वीजे के साथ तो पहुंच गई लेकिन जिसकी मेडिकली जांच की जानी थी वह महिला के साथ नहीं है। ऐसे में उक्त विदेशी महिला द्वारा उक्त वीजा का दुरूपयोग किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह महिला कुल्लू मनाली में पिछले करीब 15 दिनों से यहां पर घूम रही थी। जैसे ही मनाली में पुलिस ने इस महिला की पूछताछ की तो पता चला कि विदेशी महिला का वीजा मेडिकल अटेंडेट के लिए बना हुआ है। ऐसे में पुलिस ने विदेशी महिला को हिरासत में ले लिया है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मनाली में मेडिकल अटेंडेंट के नाम पर घूम रही महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महिला की पहचान 29 वर्षीय जेसिका प्रॉमिस उचे नाइजिरियन के रूप में हुई है। मनाली क्षेत्र में मेडिकल अटेंडेंट के रूप में वीजा मानदंडों के उल्लंघन के लिए विदेशी अधिनियम 14 के तहत महिला को गिरफ्तार किया गया है, जबकि जिस मरीज को वीजा मिला है वह कभी भी मेडिकल परीक्षण के लिए मनाली क्षेत्र नहीं आया है।