पी. चंद। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगिंदरनगर में HRTC बसों की खस्ता हालत और बसों की भारी कमी को लेकर माकपा नेता चिंता जताई है। जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने कहा कि इस समय जोगिंदरनगर में जो बसें चलाई जा रही हैं उनमें 90 प्रतिशत से ज्यादा बसें जीरो वेल्यू की हैं। ये बसें नियमों के मुताबिक सवारियों को ढोने हेतु सड़कों पर चलने लायक नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि डिपो में ऐसी बसें हैं जिनकी मियाद खत्म हो चुकी है और हर रोज ये बसें रूट के दौरान हांफ जाती हैं। इससे सवारियों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जोगिंदरनगर डिपो के तहत चलाई जा रही इन खटारा बसों के चलते ड्राइवर और कंडक्टर सहित सवारियों का सफर भी जोखिम भरा रहता है। जोगिंदरनगर में जितनी तरक्की हुई है इसका पता तो इसी बात से चल जाता है कि पिछले 5 सालों में यहां एक भी बस उपलब्ध नहीं करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि इस सारे मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री को अलग से ज्ञापन भी सौंपा है लेकिन अभी तक ना तो अड्डे के निर्माण की दिशा में कोई प्रगति हुई है और ना ही वर्कशॉप का निर्माण शुरू हुआ।