राशन के डिपुओं में फरवरी माह में दालें महंगी और सरसों का तेल सस्ता मिलेगा। डिपो उपभोक्ताओं को फरवरी में मलका दाल के दाम में 19 से 20 रुपए की बढ़ोतरी पर मिलेंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनएफएसए को मलका 65 रुपए, एपीएल में 75 रुपए और एपीएलटी को 99 रुपए में मिलेगी। इसी तरह माह की दाल 1 रुपए तक उपभोक्ताओं को सस्ती मिलेगी। माह की दाल एनएफएसए को 60, एपीएल को 70 और एपीएलटी को 94 रुपए में मिलेगी।
सरसों का तेल एपीएल और एनएफएसए को 16 रुपए और एपीएलटी को 18 रुपए सस्ता मिलेगा। फरवरी माह में एनएफएसए को सरसों का तेल 131 रुपए, एपीएल को 151 रुपए और एपीएलटी को 175 रुपए में मिलेगा। सरसों के तेल के दामों में सरकार ने कटौती की है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। रिफाइंड तेल भी फरवरी माह में उपभोक्ताओं को डिपुओं में महंगा मिलेगा। एनएफएसए और एपीएल को 18 रुपए महंगा मिलेगा, वहीं एपीएलटी को 4 रुपए सस्ता मिलेगा। एनएफएसएस को फरवरी माह में रिफाइंड 135 रुपए, एपीएल को 140 रुपए और एपीएलटी को 157 रुपए में मिलेगा।
आपको बता दें कि जनवरी माह में डिपुओं में एनएफएसए को माह की दाल 59, एपीएल को 69 और एपीएलटी को 93 रुपए में मिली थी। वहीं मलका की दाल एनएफएसए को 46 रुपए, एपीएल को 56 रुपए और एपीएलटी को 94 रुपए में मिली थी। इसी तरह सरसों का तेल एनएफएसए को 147, एपीएल को 167 और एपीएलटी को 193 रुपए में मिला था। इसके अलावा जनवरी माह में डिपुओं में रिफाइंड तेल सस्ता मिला था। इसके दामों में बढ़ौतरी हुई है। एनएफएस को 117, एपीएल को 137 और एपीएलटी को 161 रुपए में मिला था। अब डिपुओं में फरवरी माह का राशन पहुंचने लग गया है। वहीं, ये नए दाम भी सामने आए हैं।