Follow Us:

नादौन में जातिवाद पर भिड़े ठाकुर और ब्राह्मण

नवनीत बत्ता |

हिमाचल में चल रही राजपूतों और ब्राह्मणों को लेकर राजनीति नादौन में अचानक गरमा गई है। दरअसल, नादौन में कुछ चुनावी चर्चा कर रहे थे और इस दौरान किसी नेता की जाति को लेकर उनमें बहस शुरू हो गई। यही नहीं इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि बात हाथा-पाई तक उतर आई। लिहाजा बाद में बाकी लोगों ने दोनों गुटों को शांत करवाया और मामला कुछ हद तक ठंडा हुआ।

यहां कुछ लोग जयराम ठाकुर को लेकर राजनीतिक विषय में बात कर रहे थे कि अचानक दोनों गुटों में बहस हो हुई। इस चर्चा के बाद नादौन में जातिवाद राजनीति पर चर्चा शुरू हो गई है और लोगों को मानना है कि नेताओं द्वारा जातिवाद की राजनीति प्रदेश तथा जनता पर बुरा असर डालती है। ऐसा नहीं होना चाहिए और सबको मिलजुल कर रहना चाहिए।