पांवटा साहिब के मैलियों मस्जिद में छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। सोमवार को पुलिस ने एक आरोपी व्यक्ति निवासी टोका को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास चोरी हुए कैमरे भी बारमद कर लिये गए हैं।
आरोपी ने अपने गुनाह कबूल करते हुए मस्जिद से चोरी की सारी संपत्ति को वापस कर दिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस अब मामले में कई और गिरफ्तारियां भी कर सकती है। डीएसपी प्रमोद चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वैसे इस केस को पुलिस ने क्रैक कर दिया है। जल्दी ही सारे खुलासे किए जाएंगे।
गौरतलब है कि पांवटा साहिब के मैलियों मस्जिद में कुछ शरारती त्तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए तोड़फोड़ की थी। यही नहीं, बदमाशों ने पवित्र कुरान को भी आग के हवाले कर दिया था और कैमरे आदी तोड़ कर भाग निकले। मामले में उच्च स्तर का विरोध होने के बाद पुलिस ने करीब 10 दिन बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लिहाजा, गुस्साए लोगों ने पुलिस से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।