Follow Us:

पिछले 3 दिनों से पौंग बांध में नहीं मिले मृत पक्षी, विभाग का ऑपरेशन जारी

मृत्युंजय पुरी |

जिला कांगड़ा के लिए राहत की खबर है कि पिछले तीन दिनों से पशुपालन विभाग द्वारा गठित रैपिड रिस्पांस टीमों को पौंग बांध के साथ लगते क्षेत्रों में मृत पक्षी नहीं मिले हैं। 28 दिसंबर से विदेशी परिंदों के मृत मिलने के बाद कई कोवे भी मृत मिले थे। इन सब में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद से ही पशुपालन विभाग ने भी रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई थी और मृत पक्षियों को जलाने के काम शुरू कर दिया था।

लिहाजा, विभाग की ओर से सर्च अभियान अब भी जारी है और साथ ही बांध क्षेत्र के तहत आने वाली पोल्ट्री फार्म सहित अन्य घरेलू मुर्गियों के संबंध में क्षेत्र के लोगों को जागरुकत करते हुए अब भी एहतियात बरतने के दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की चूक न होने पाए। विभाग कांगड़ा के उपनिदेशक डॉ. संजीव धीमान के मुताबिक ये राहत की खबर है कि पिछले तीन दिनों से बांध क्षेत्र में कोई भी कौवा या अन्य परिंदा मृत नहीं पाया है। बावजूद इसके सर्च अभियान अभी जारी रहेगा।