Follow Us:

दुष्कर्म मामले में नहीं हो रही कार्रवाई, अब लाडली फाउंडेशन ने की कार्रवाई की मांग

मृत्युंजय पुरी |

मृत्युंजय पुरी। हिमाचल के जिला कांगड़ा के नगरोटा सूरियां के 20 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लाडली फाउंडेशन ने पुलिस अधीक्षक धर्मशाला को ज्ञापन सौंपा गया। लाडली फाउंडेशन के सदस्यों ने उपपुलिस अधीक्षक बद्री सिंह को शिकायत पत्र सौंपा।

शिकायत पत्र में नगरोटा सूरियां के 20 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि उसके पति कृष्ण अरोड़ा ने उस पर झूठे इल्जाम लगाकर तलाक के लिए दबाव बनाते रहे फिर जबरन रिश्ता खत्म करके पेपर में साइन करवा कर कांगडा के दो पुरुष एवं एक महिला को बेच दिया। वह लोग जबरदस्ती उसके साथ कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवाइयां मिलाकर दुष्कर्म करते रहे। इसके बारे में थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है, लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के सदस्यों ने मांग की कि उपरोक्त आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए । उप पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संबंधित थाने में फोन करके आरोपियों को जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने के आदेश दिए।