जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में हुई आतंकी मुठभेड़ में भारतीय सेना के मेजर सहित दो जवान शहीद हो गए हैं। इन जवानों में एक शहीद जवान तेनजीन के हिमाचल से संबंध हैं। जानकारी के मुताबिक, जवान तेनजीन चुलतिम(25) लाहौल स्पीति के उदयपुर के रहने वाले थे और कुलगाम जिले में तैनात थे। 25 साल के सिपाही तेनजिन का जन्म 19 नवम्बर 1991 को हुआ था।
गुरुवार सुबह पेट्रोलिंग के दौरान उनकी आतंकियों से मुठभेड़ हो गई है। हालांकि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी को मार गिराया गया है। लेकिन, आतंकवादियों द्वारा की फायरिंग से तीन जवानों को गोलियां लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेजाया गया जहां दो जवानों ने दम तोड़ दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को आतंकवादी गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद जवान गश्त पर थे।