Follow Us:

सोशल मीडिया पर KCC बैंक भर्ती प्रक्रिया का उड़ रहा मजाक

समाचार फर्स्ट डेस्क |

केसीसी बैंक भर्ती परिक्षाओं में हो रही बड़ी गड़बड़ियों से अब प्रदेश के युवा भी वाकिफ हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर केसीसी बैंक भर्ती प्रक्रिया केवल मजाक बनकर रह गया है। इसकी पुष्टि खुद प्रदेश के युवाओं ने सोशल मीडिया पर की है। सर्चिंग के दौरान समाचार फर्स्ट के हाथों युवाओं की ऐसी टिप्पणीयां लगी जिसमें सरेआम राज्य के युवा बैंक भर्ती में धांधली के आरोप लगा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दिये जा रहे कमेंट्स में छात्रों ने अपनी भड़ास निकालते हुए बैंक, राजनीतिक दल और बोर्ड के काले कारनामे सबके सामने ला कर रख दिए हैं। यही नहीं, युवाओं ने बोर्ड और ठगी पर भी सवाल उठाए हैं। आप नीचे दी गई तस्वीरों में देखें कि हिमाचल के युवाओं का इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में क्या मानना है… जवाब आपको खुद-व-खुद मिल जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले भी समाचार फर्स्ट ने बैंक भर्ती परीक्षाओं के दौरान पेपर देने आये अभ्यर्थियों से बात की थी। इस बातचीत में बेरोजगार युवाओं ने बैंक भर्ती प्रक्रिया को लेकर साफ-साफ धांधली के आरोप जड़े थे। यही नहीं, युवाओं ने इसमें बोर्ड द्वारा ठगी के भी आरोप लगाए थे।