सैनिक स्कूल सुजानपुर अनुशासन और भविष्य में बनने वाले सैनिकों के लिए जाना जाता है। अनुशासन की बात करने वाले स्कूल की गाड़ी स्कूल के कूड़े को जहां-तहां फैक रही है। आपको बता दें कि आज देखने मे आया कि सैनिक स्कूल की गाड़ी कूड़े से भरी बाल्टियां लेकर आई। लेकिन कूड़े को कूड़ेदान में डालने के बजाय स्कूल कर्मचारियों ने सड़क किनारे जहां खाली जगह मिली वहीं पर ही कूड़े को फेंक दिया।
प्रदेश में हर साल करोड़ों रुपये सफाई ने नाम पर नगर परिषदों में आ रहें हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। वहीं, अखिल ठाकुर मीडिया कोर्डिनेटर युवा मोर्चा का कहना है की ये उन्होंने खुद अपनी आखों से स्कूल की गाड़ी को कूड़ा फैकते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी जी स्वच्छ भारत की बात करते हैं वहीं, दूसरी तरफ सैनिक स्कूल की गाड़ी से कूड़े को ऐसे ही खाली जगह पर फेंक दिया जा रहा है। ये वाक्या अपने आप ही बहुत से सवाल नगर परिषद् और सैनिक स्कूल पर खड़ा करती है।