Follow Us:

कोरोना काल में पहाड़ी लोक कलाकारों को करना पड़ रहा आर्थिक तंगी का सामना

पी. चंद, शिमला |

कोविड काल में देश दुनिया की गति को अवरुद्ध कर दिया है। ऐसे में पहाड़ी लोक कलाकर जो लाइव शोज करके और गाने गाकर अपना जीवन यापन करते थे उन्हें आज कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ये कलाकार कोरोना के इस दौर में मजदूरी करने को मजबूर हो गए हैं। पहाड़ी गायक किशन वर्मा ने आज शिमला में सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है।

मशहूर पहाड़ी गाने पिंक प्लाजो के गायक किशन वर्मा ने बताया कि वे लगभग तीन सो से अधिक गाने गा चुके हैं। पिंक प्लाजो को दो करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते काम बंद होने के कारण आर्थिक स्थित खराब हो गई है। उनके साथी कलाकार मजदूरी करने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने अपनी लोक संस्कृति को जिंदा रखने के लिये पहाड़ी वाद्य यंत्रों को बढ़ावा देने की मांग की है।