हिमाचल में दिसंबर माह में कभी भी पंचायत चुनावों की घोषणा हो सकती है। जिसको देखते हुए मतदाता सूचियों को ठीक करने का काम चल रहा है। भारत चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार शिमला मंडल आयुक्त जीके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शिमला बचत भवन में मतदाता सूचियों को दुरुस्त करने के लिए एक बैठक बुलाई गई जिसमें अलग अलग पार्टी के प्रतिनिधियों सहित जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शिमला मंडल आयुक्त ने अधिकारियों को मतदाता सूची में खामियों को दूर करने और कोई भी मतदाता मत अधिकार से वंचित न रहे इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मंडल आयुक्त शिमला जीके श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का वार्षिक विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि 1 जनवरी 2021 को 18 साल पूरे कर चुके युवा का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके और जो लोग किसी दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके, किसी लड़की की शादी हो गई है, दो-दो जगह पर किसी मतदाता का नाम दर्ज न हो या किसी की मृत्यु हो गई है उसका नाम मतदाता सूची से काट दिया जाए इसके लिए अभियान चल रहा है। शिमला जिला के सभी पार्टी के प्रतिनिधियों से भी इसको लेकर सुझाव और जानकारी हासिल की गई है ताकि मतदाता सूची की विसंगतियों को दूर कर उसे दुरुस्त किया जाए।