Follow Us:

प्रदेश में इको टूरिज्म को दिया जा रहा बढ़ावा, हमीरपुर में चयनित साइट्स का हुआ निरीक्षण

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इको टूरिज्म विभाग ने प्रदेश भर में 122 साइट को डिवेल्प करने के लिए प्रयास तेज कर दिए है। हमीरपुर में भी ईको टूरिज्म के लिए चयनित साइट्स का निरीक्षण किया गया है।

हमीरपुर दौरे पर पहुंचे ईको टूरिज्म के सचिव और फॉरेस्ट चीफ कंजरवेटर संजय सूद ने कहा कि ईको टूरिज्म को प्रदेश भर में बढ़ावा दिया जा रहा है और इसी के चलते हमीरपुर जिला में भी ईको टूरिज्म साइट्स को चिहिन्त किया गया है, जिनमें जल्द ही ईको टूरिज्म साइट तैयार की जाएगी।

संजय सूद ने बताया कि बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध, टौणी देवी और नादौन में इको टूरिज्म के साथ जोड़ा जाएगा। ईको टूरिज्म के माध्यम से लोगों को भी आर्थिक मुनाफा होगा और प्रदेश सरकार की आमदनी भी होगी। बता दें कि विभाग का लक्ष्य आमदनी को बढ़ाने के साथ-साथ नेचर को सुरक्षित रखते हुए कार्य करने का है। मंडी जिला के जजैंहली, रोहड़ू के ललोट, पालमपुर के बीड बिलिंग में आगामी दिनों में ईको टूरिज्म शुरू किया जाएगा।