Milk Production in Hamirpur: हमीरपुर जिले में रोजाना 1 लाख 90 हजार लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है, जो पशुपालन विभाग द्वारा किए गए सर्वे में सामने आया है। इस आंकड़े को विभाग ने निदेशालय को भेज दिया है और अब दूध एकत्रित करने की प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। दूध को सोसाइटियों के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा और फिर उसे चिलिंग प्लांट में भेजा जाएगा।
प्रदेश सरकार ने पशुपालकों से दूध खरीदने की योजना बनाई है और इसके लिए उन्हें अच्छे दाम भी दिए जाएंगे। इसके तहत हमीरपुर से दुधारू पशुओं का डाटा एकत्रित कर दूध उत्पादन की क्षमता के आंकड़े भी निदेशालय भेजे गए हैं। पशुपालन विभाग ने इस प्रक्रिया को सुनियोजित तरीके से शुरू करने का फैसला लिया है, जिससे दूध उत्पादन और वितरण की व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।
पशु पालन विभाग हमीरपुर के सहायक निदेशक परियोजना पशुपालन विभाग डॉ. सतीश कुमार वर्मा ने बताया कि जिला हमीरपुर में सोसाइटियों के माध्यम से दूध एकत्रित किया जाएगा। विभाग ने इसका डाटा तैयार कर निदेशालय को भेज दिया है और इस समय जिले में प्रति दिन 1 लाख 90 हजार लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि दूध एकत्रित करके उसे चिलिंग प्लांट में भेजा जाएगा।