जनवरी माह में शिमला पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए गए अभियान से एनडीपीएस के मामलों में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 16 से बढ़कर 26 हुए हैं यानी 62.5 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इनमें भी चिट्टे के मामले पिछले साल जनवरी के 6 से बढ़कर 15 हो गए हैं जो कि 150 प्रतिशत ज्यादा हैं। पुलिस समाज से नशे को मिटाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है और हर छोटी सूचना पर भी गंभीरता से काम करती है।
एक मामले में पौने तीन किलो चरस पकड़ी गई है, तो वहीं एक अन्य मामले में कुरियर से ड्रग्स भेजने वाले दो लोग जाल बिछाकर दिल्ली और यूपी से पकड़कर लाए गए हैं। इस महीने कुल 42 लोग इन मामलों में गिरफ्तार किए गए हैं। आप भी नशे के खिलाफ मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं। नजदीकी थाने में नशा निवारण समिति का सदस्य बन सकते हैं या नशे संबंधी कोई जानकारी 8894728001 पर दे सकते हैं। सूचना पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाती है।