Virat Kohli Umpire Clash: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट में एक विवाद खड़ा हो गया, जब भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली थर्ड अंपायर से भिड़ गए। मामला 58वें ओवर का था, जब रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे और गेंद मिचेल मार्श के पैड से टकराई। भारत ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट का फैसला सुनाया। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन की सलाह पर तुरंत डीआरएस की मांग की।
थर्ड अंपायर ने पर्याप्त सबूतों की कमी के कारण मार्श को नॉट आउट दिया, हालांकि दूसरे एंगल से यह साफ दिख रहा था कि गेंद पहले पैड से टकराई थी और बाद में बैट से। इस फैसले से भारतीय टीम खासा नाराज हो गई और विराट कोहली मैदान में अंपायर से भिड़ गए। उन्होंने पर्थ टेस्ट की घटना की याद दिलाई, जब केएल राहुल को विवादास्पद तरीके से आउट करार दिया गया था।
हालांकि, बॉल ट्रैकिंग ने यह दिखाया कि गेंद का इम्पैक्ट काफी बाहर था, जिससे थर्ड अंपायर ने नॉट आउट का फैसला लिया। हालांकि, इस फैसले से भारतीय टीम को नुकसान भी हुआ क्योंकि उनका एक रिव्यू खराब हो गया, जो उनके लिए बाद में नुकसानदायक साबित हो सकता था।
वहीं, मिचेल मार्श को जीवनदान मिलने के बावजूद वह ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और जल्द ही अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच देकर आउट हो गए।